Close

सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर आए, वैक्सीन की पॉजिटिव खबरों से गुलजार रहा बाजार

मुंबई: ग्लोबल बाजारों के पॉजिटिव संकेतों और कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरों से आज सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए. पहली बार बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 170 लाख करोड़ रुपये से ऊपर जा पहुंचा है जो अपने आप में एक शानदार रिकॉर्ड है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,161.16 और निफ्टी ने 12,934.05 के सर्वोच्च स्तर पर जाकर कारोबारियों को खुश होने का बेहतरीन मौका दिया. कारोबारी सत्र के दौरान दोनों ही इंडेक्स का यह ऑल टाइम हाई लेवल है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.66 अंक या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 43,912.64 अंक पर पहुंच गया था जो इसका नया उच्चस्तर था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.45 अंक या 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 12,854.70 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया.

1 बजे बीएसई का सेंसेक्स 220.07 अंक यानी 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 43,858.05 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 69.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 12,844.50 पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर चार प्रतिशत चढ़ गया. भारती एयरटेल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी मुनाफे में थे. एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई में भी 3-3 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की जा रही थी.

वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, आईटीसी, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस 1.60 फीसदी की उछाल के साथ 399.64 अंक ऊपर चला गया और ये सोमवार को कारोबार खत्म होते समय 29,950.40 पर बंद हुआ.

नैस्डैक भी 0.63 फीसदी की उछाल के साथ 75.54 पॉइंट ऊपर था और ट्रेडिंग बंद होते समय इसमें 12,013.40 पर क्लोजिंग दिखी.

एसएंडपी 500 इंडेक्स 41.76 अंक ऊपर चढ़कर 3,6.26.91 पर बंद होने में कामयाब रहा.

scroll to top