भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख थी। बता दें कि भाजपा ने अपनी पार्टी से ब्रम्हानंद नेताम को प्रत्याशी के रूप में चुना है,वहीं जनता कांग्रेस जोगी पार्टी ने कांग्रेस की सावित्री मंडावी को इस उपचुनाव में समर्थन देने का फैसला किया है.