महासमुंद। जिला मुख्यालय महासमुंद से लगभग 125 किलोमीटर दूर विकासखंड सरायपाली के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार 21 नवंबर को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की जनसमस्याओं के निवारण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है।कैम्प में जिले के विभिन्न विभागों के सभी ज़िला अधिकारी उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं और उनके समाधान का मौके पर निराकरण करेंगे। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने सभी ज़िला अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
