रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी ओम माथुर का प्रथम दौरा रायपुर हुआ.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। ओम माथुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं छत्तीसगढ़ की धरती और जनता को प्रणाम करता हूं . मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनाव को लेकर हम कोई चुनौती नहीं मानते। 2016 में उत्तर प्रदेश के चुनाव में हमने ऐसी छोटी मोटी चुनौतियां बहुत देखी है आने वाले समय मै छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से आएगी वहीं मीडिया ने सवाल किया कि ऐसा क्या मूल मंत्र है जिसको लेकर छत्तीसगढ़ तो आप चुनौती नहीं समझते हैं तो ओम माथुर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि समय-समय पर आपको जानकारी मिलती रहेगी।
