जयपुर /रायपुर। फेसबुक का बुक का पहला संस्करण का विमोचन इमेजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी राजस्थान के बैनर तले जयपुर में विमोचन किया गया। इस पुस्तक में फेसबुक में वाल लिखा गया उसी पर आधारित है, जो विश्व के विभिन्न जानकारियों से भरा हुआ है। डाॅ. कुमेश जैन ने बात कहते हुए कहा कि वाल लिखने का विचार लाॅकडाउन के समय आया और लगातार लिखने का कार्य जारी है। इस पुस्तक में जलवायु परिवर्तन पर्यावरण प्रकृति पर विशेष ध्यान रखा गया है।
इस किताब को प्रबुद्ध जनों के सामने प्रस्तुत करने का मुझे मौका मिला इस किताब के दस संस्करण निकाले जायेगे और उक्त किताब हमें ऐमजान में भी उपलब्ध होगा।
अगली पीढ़ी के फोटो जर्नलिस्टों को प्रेरित करने और शिक्षित करने के उद्देश्य से, इमेजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ने मंगलवार को राजस्थान इंटरनेशलन सेंटर (आर.आई.सी) में 10वें जयपुर फोटो जर्नलिज्म सेमिनार का आयोजन किया। एक दिवसीय इस सेमिनार में फोटा जर्नलिज्म, मीडिया और राजनीति, आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भाग लिया और जयपुर के विभिन्न संस्थानों से आए मीडिया स्टूडेंट्स के साथ फोटो जर्नलिज्म साक्षरता पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किए।
सेमिनार से भाग लेने वाले प्रतिष्ठित पेशेवरों में वरिष्ठ मीडियाकर्मी रोहित परिहार, अंतर्राष्ट्रीय फोटो जर्नलिस्ट पुरूषोत्तम दिवाकर, बनस्थली विद्यापीठ की कुलपति प्रोफेसर ईना शास्त्री, लम्बी अहीर ग्राम की सरपंच नीरू यादव, आई ओएम-यूएन माइग्रेशन के प्रमुख संजय अवस्थी, बनस्थली विश्वविद्यालय के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केन्द्र के निदेशक अंशुमान शास्त्रीत्र हिंदी कवि और अभिनेता रवि यादव, केयर्न आॅयल एंड गैस के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौड़, वीणा म्यूजिक के निदेशक हेमजीत मालू, और एमिटी विश्वविद्यालय के डीन और पब्लिक रिलेशंस के निदेशक प्रोफेसर सचिन बत्रा शामिल थे।