रायपुर। अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पेट्रोलिंग के जरिये संदिग्धों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस लगातार चेकिंग अभियान कर संदिग्धों पर कार्रवाई कर रही है। इसके तहत थानों के थाना प्रभारियों, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है।
चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जा रहे हैं उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही हैl