सरायपाली। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारडोली में नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर प्रदेश व अंचल वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की ग्राम बारडोली में नया धान उपार्जन केंद्र शुरू हो जाने से लगभग 6 गांव बारडोली, डूमरपाली ,कोकड़ी परसकोल, छूईपाली, दऊगुड़ी के लगभग 1200 से लेकर 1500 किसानों को धान बेचने में सुविधा होगी।
इस अवसर पर विधायक नंद ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार अपने किए हुए हर वायदों को निभाने का हर संभव प्रयास कर रही है इसी कड़ी में बहुत पुरानी मांग थी कि बारडोली में धान खरीदी केंद्र खोला जाना चाहिए, जिसके लिए मैने संबंधित मंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था। जिसके मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और आज ग्राम बाराडोली में नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया जा रहा है विधायक नंद के प्रयास से बाराडोली में धान खरीदी केन्द्र के लिए ग्राम पंचायत बाराडोली के सरपंच लक्ष्मी शंकर दीवान व समस्त पंचगणो सहित लाभान्वित होने वाले समस्त किसानों ने विधायक का आभार जताया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य डोलचंद पटेल, विधायक प्रतिनिधि पारेश्वर राय,खेमचंद पटेल, पप्पू पटेल, लक्ष्मी शंकर दीवान, जालंधर प्रधान गणेशराम डडसेना, नंदे जी ,कपूर चंद पटेल, शाखा प्रबंधक बसंत पटेल, व्रज बंधु मिश्र, शंकरलाल ,कैलाश मांझी, त्रिलोचन साहू, मेघनाद साव, ओम प्रकाश साव, आशीष साव ,मोहित साव प्रेम लाल साहू ,संतलाल साव गोपीलाल कैवर्त, दिनेश त्रिपाठी ,जयंत साहू, सुभाष चंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।