Close

गोल्ड के दाम में लगातार गिरावट, जानें आज कहां पहुंची सोने-चांदी की कीमत

गोल्ड के दाम में लगातार गिरावट का दौर है. मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण के हालात स्पष्ट होने की वजह से आर्थिक मोर्चे पर समस्याओं के कम होने के आसार बढ़े हैं. इसने ग्लोबल मार्केट में इसके दाम गिराए हैं. घरेलू बाजार में इसका असर दिखा है और इससे इसके दाम गिरे हैं.

एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.74 फीसदी यानी 81 रुपये गिर कर 48,504 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए, वहीं सिल्वर के दाम 0.22 फीसदी यानी 131 रुपये गिर कर 59,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट दाम 48,958 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. गोल्ड फ्यूचर के दाम 48464 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. दिल्ली में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड 1049 रुपये गिर कर कर सीधे 48,569 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर के दाम 1,588 रुपये गिर कर 59,301 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.

ग्लोबल मार्केट में कमजोर डॉलर की वजह से गोल्ड के दाम मंगलवार को थोड़े ऊपर चढ़े. स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़ कर 1,809.41 डॉलर पर बिका. 17 जुलाई को यह अपने सबसे निचले लेवलल 1800 डॉलर पर था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1807.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की मांग भी घटी है. चीन से हॉन्गकॉन्ग के जरिये होने वाले गोल्ड के आयात में 84 फीसदी की गिरावट आई है. दूसरी ओर, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह गिर कर 1,199.74 पर पहुंच गई है.

scroll to top