Close

12 दिसंबर से होगी Amazon Small Business Day Sale की शुरुआत, छोटे कारोबार को ऐसे मिलेगा फायदा

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इस 12 दिसंबर को Small Business Day Sale लेकर आ रही है. ये SBD का चौथा एडिशन होगा. इसकी शुरुआत 12 दिसंबर 2020 को रात 12 बजे से होगी. यहां कस्टमर्स स्टार्टअप, वुमन एंटरप्रेन्योर्स, कलाकारों, बुनकरों, स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने सकेंगे.

Amazon ने कहा कि इस पहल का मकसद इन छोटे व्यवसायों की हेल्प करना है. कंपनी इस तरह का आयोजन इस साल दूसरी बार करने जा रही है. इसमें घर के जरूरी सामान समेत कई दूसरी कैटेगरी में प्रोडक्ट्स को रखा है. इस सेल में अमेजन कस्टमर्स को डिजिटल पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी दे रहा है. साथ ही

अमेजन ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी की इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. SBD के दौरान थोक खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को भी स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा. Amazon के एक्सक्लूसिव बिजनेस ग्राहक 10 फीसदी का कैशबैक और GST इनपुट टैक्स क्रेडिट पर एक्सट्रा सेविंग, बल्क डिस्काउंट के साथ-साथ प्रिंटर, लैपटॉप, प्रिंटर, दूसरी डिवाइस और ज्यादा प्रोडक्ट्स की एक वाइड रेंज पर स्पेशल एक्सक्लूसिव डील्स का लाभ उठा सकते हैं.

Small Business Day सेल के अलावा Amazon ने यह भी ऐलान किया है कि कंपनी आठ दिसंबर से 14 दिसंबर तक ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट वीक 2020 मनाएगी. कंपनी ने कहा कि इस तरह की सेल का आयोजन देश की अलग-अलग जगहों से स्वदेशी रूप से उत्पादित हस्तशिल्प के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है.

scroll to top