Close

30 नवंबर को वृष और रोहिणी नक्षत्र में लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, मेष और मिथुन राशि वाले रहें सावधान

चंद्र ग्रहण 2020 : पंचांग के अनुसार साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इस बार 30 नवंबर को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगने जा रहा है. इस दिन को कार्तिम पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार का चंद्र ग्रहण वृष राशि में लगने जा रहा है. इस दिन नक्षत्र रोहिणी नक्षत्र रहेगा. इस ग्रहण का इन दोनों राशियों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.

चंद्र ग्रहण के दौरान मेष राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण उपच्छाया ग्रहण है. इसलिए भारत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी ग्रह पर ग्रहण लगता है तो उसकी शक्ति क्षीण यानि कमजोर हो जाती है. चंद्रमा को मन का कारक भी माना गया है. इसलिए मेष राशि वाले अधिक भावुकता में कोई भी कार्य न करें. संयम और धैर्य बनाएं रखें. धन का व्यय न करें और उधार लेने से बचें. सेहत का ध्यान रखें.

30 नवंबर के दिन दोपहर 1.04 बजे से चंद्र ग्रहण लगना शुरू होगा और 5.22 मिनट कर रहेगा. इस दौरान मिथुन राशि वालों को तनाव और चिंता से दूर रहना है. शुभ कार्य को करने से बचें. ग्रहण के दौरान भोजन आदि न करें. इस दौरान प्रभु का स्मरण करना चाहिए. ग्रहण के बाद स्नान करें और पूजा करें. इस दौरान वाहन आदि के प्रयोग से बचें. क्रोध और वाणी को दूषित न होने दें.

scroll to top