Close

कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती

विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सीमा बलों में कांस्टेबल जीडी नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिनांक 10 जनवरी से दिनांक 14 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने संशोधित पदों की सूची भी जारी कर दी है।

अंतिम तिथि 30 नवंबर

इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन एवं  नियुक्ति प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है, आयोग ने पहले 24 हजार 369 भर्तियां निकाली थी , अब इसे बढ़ाकर 45 हजार 284 भर्तियां कर दी है। इसमें CAPF में कांस्टेबल, असम राइफल्स के अधीन SSF, राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही के पदों पर नियुक्ति होनी है।

BSF से लेकर CISF में भर्तियां

आवेदनकर्ता कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब BSF में 20 हजार 765 पद, CISF में पांच हजार 914 पद, CRPF में 11 हजार 169 पद, SSB में दो हजार 167 पद, ITBP में 1,787 पद, AR में 3,153 पद और SSF में 154 पद भरे जाएंगे।

आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित किये

कर्मचारी चयन आयोग ने फरवरी तक होने वाली सभी परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। इसके तहत  4-5 जनवरी 2023 को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 का स्कि‍ल टेस्ट आयोजित होगा।  6 जनवरी 2023 को संयुक्त उच्च माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए स्कि‍ल टेस्ट,  10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, एनआइए, एसएसएफ एवं असम राइफल में राइफलमैन जीडी तथा कांस्टेबल जीडी के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित होगी।

अधिसूचना वेबसाइट से डाउनलोड करें

15 एवं 16-02-2023 को स्टेनोग्राफर ग्रेड Group C एवं D परीक्षा के तहत स्कील टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए SSC ने अधिसूचना वेबसाइट पर जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट shorturl.at/jpqs1 से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़े :-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप न खेलने आने की धमकी पर गौतम गंभीर भी कूदे

One Comment
scroll to top