भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले का विभाजन कर भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग अब रंग पकड़ते नजर आ रही है भानुप्रतापपुर के व्यापारियों की मांग है कि जिला नहीं तो वोट नहीं किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 30 नवंबर को भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए घूम रहे हैं भानुप्रतापपुर की जनता को अपेक्षा है कि मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की घोषणा करेंगे.
सर्व आदिवासी समाज का प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ मैदान में है गांव गांव में आदिवासी शपथ ले रहे हैं शपथ को नियम विरुद्ध बताते हुए भानुप्रतापपुर के एसडीएम ने आदिवासी नेताओं को नोटिस जारी किया है और कहा है कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है क्यों ना आप लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाए.सिर्फ मतदान के लिए 5 दिन बाकी है और क्या रंग सामने आता है जिसका हमें इंतजार करना होगा.