Close

सेंसेक्स 57700 के पार, निफ्टी में भी अच्छी बढ़त, Indusind Bank टॉप गेनर

आज अच्छी बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) की शुरुआत हुई है. आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 647.86 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 57,712.73 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 193.20 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17,176.40 के लेवल पर है. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 426.80 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.

ग्लोबल मार्केट में है मिलाजुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आज अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में गिरावट हावी है. वहीं, एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक 245 अंक नीचे नजर आ रहा है.

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज सेंसेक्स के टॉप 30 में से 28 स्टॉक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज इंडसइंड बैंक 3.53 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर है. इसके अलावा टक महिंद्रा, HDFC, टाटा स्टील, एसबीआई, एशियन पेंट्स, मारुति, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एलटी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एनटीपीसी, कोटक बैंक, ICICI Bank,  रिलायंस, एचयूएल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस सभी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

टॉप लूजर शेयर

इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो आज डॉ रेड्डी और पॉवर ग्रिड लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. डॉ रेड्डी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर है.

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी तेजी
आज हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स में तेजी है. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सभी में तेजी है.
One Comment
scroll to top