Close

छत्तीसगढ़ के इस जिले में एसीबी ने बर्खास्‍त जवानों के घर दी दबिश, आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में छापा

बिलासपुर। बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड मारी है। एसीबी की टीम ने जीआरपी के बर्खास्त आरक्षकों के घर दबिश दी है। जीआरपी के चारों कांस्टेबल ट्रेनों के माध्‍यम से गांजा और टैबलेट की सप्लाई किया करते थे। इस मामले में जीरआपी आरक्षकों को पहले सस्‍पेंड किया था, इसके बाद बर्खास्‍त कर दिया गया। अब आय से अधिक संपत्ति के मामले एसीबी ने सभी के ठिकानों पर दबिश देकर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष राठौड़, सौरभ नागवंशी और लक्ष्मण गायन के घर दबिश दी है। जहां दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है। बता दें कि बिलासपुर (ACB Raid GRP Constables House) रेलवे स्टेशन में पदस्थ जीआरपी के इन चार जवान पर गांजा तस्‍करी का आरोप था। इसके बाद जांच में यह आरोप सही पाया गया। जांच में सभी का नाम सामने आने के बाद उन्‍हें बर्खास्‍त कर दिया गया है। आरोपी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

 

एसीबी की टीम ने चारों बर्खास्‍त आरक्षकों (ACB Raid GRP Constables House) के घर पर छापा मारा है। प्राथमिक जानकारी जो सामने आई है, उसमें इन आरक्षकों के खातों से करोड़ों रुपए का लेन-देन भी सामने आया था। इसके बाद टीम इस मामले की जांच कर रही है।

 

scroll to top