सरायपाली। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल (पिता, मुख्यमंत्री छ.ग शासन) के अनुशंसा मे सरायपाली मे हुआ सामाजिक सुरक्षा परिषद का गठन , जिसमें मुख्य रुप से पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आयुष भट्ट के नेतृत्व मे हुआ , यह गठन नंदकुमार बघेल जी के निर्देशानुसार हुआ है. जिसमे गांव व शहर के गरीब और असहाय लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेगी ।सामाजिक सुरक्षा परिषद का गठन केवल उन व्यक्तियों के लिए है , जो न्याय की उम्मीद मे अपनी आस खो देते है , जिन्हे न्याय नही मिल पाता ।
अत: उन सभी गरीबों को इस सामाजिक सुरक्षा परिषद मे उचित न्याय मिल पायेगा । इस गठन मे जिलाध्यक्ष संतलाल बारिक जी को बनाया गया है , जिला उपाध्यक्ष के पद पर श्रीराम मानिकपुरी जी को मनोनित किया तथा जिला कोषाध्यक्ष के रुप मे साधराम पटेल जी को नियुक्त किया गया । वही सरायपाली शहर के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमान अजय यादव जी को ब्लॉक महासचिव के पद पर ललित कुमार पटेल जी दिया गया वही बसना ब्लॉक अध्यक्ष युवा तेजकुमार जी ,ब्लाक महासचिव सुश्री संगीता विभार को बनाया गया तथा सामाजिक सुरक्षा परिषद के सदस्य अरुण बारिक , श्रीमती दीपांजलि बारिक , श्रीमती कविता यादव,मनबोध बारिक , लक्ष्मण डनसेना ,सुरज ,चन्दिका विशाल ,सुखचंद मानिकपुरी के साथ साथ शहर के पत्रकारगण मौजूद थे ,जगदीश पटेल , टिकेश्वर मिश्रा , योगेन्द्र साहु मौके गठन पर मौजूद थे। सामाजिक सुरक्षा परिषद का गठन अखिलेश रात्रे प्रदेश महासचिव के मार्गदर्शन मे हुआ ।