Close

बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 57500 के करीब, निफ्टी 17,200 के ऊपर खुला

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मिलीजुली रही. बाजार खुलते ही बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 153.71 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 57,542.75 पर कारोबार कर रहा था. वहीं NSE के निफ्टी को देखें तो ये 17200 के ऊपर खुलने में कामयाब रहा. हालांकि प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा की उछाल पर दिखाई दे रहा था तो निफ्टी में करीब 150 अंकों की गिरावट देखी जा रही थी.

प्री-ओपनिंग में कैसी रही मार्केट की चाल

आज प्री-ओपनिंग में बाजार में जो कारोबार था वो बाजार खुलने के बाद काफी बदला. प्री-ओपनिंग में जहां सेंसेक्स 581.25 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 58,277.71 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 141 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 17072 पर कारोबार कर रहा था. ऐसा कारोबार होने के चलते ये संकेत मिला कि बाजार में आज शुरुआत भी मिक्स्ड ही दिख सकती है.

Early Trade में कैसा रहा बाजार

बाजार के शुरुआती 15 मिनटों में देखें तो सेंसेक्स 71.64 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 57,624 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 20.60 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 17176.10 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के इंडाइसेज देखें तो बैंक निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है और ये 161.50 अंक यानी 0.45 फीसदी नीचे 36,035 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 50 में हालांकि मामूली तेजी देखी जा रही है और ये 8400 के ऊपर कारोबार कर रहा है.

टॉप गेनर्स/लूजर्स को देखें

निफ्टी के 50 शेयरों में से सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, हिंडाल्को और अल्टाट्रेक सीमेंट में 1.11 फीसदी से लेकर 0.51 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की जा रही है. इसके अलावा सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों को देखें तो मारुति में 1.61 फीसदी की कमजोरी है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स और आईओसी के अलावा ओएनजीसी में गिरावट देखी जा रही है.

एशियाई बाजार और अमेरिकी बाजार को देखें

आज एशियाई बाजार को देखें तो इनमें तेजी देखी गई. हालांकि SGX निफ्टी में उतार-चढ़ाव लगातार देखा गया. एशियाई बाजारों में हैंगसेंग में 1.16 फीसदी की गिरावट देखी गई और शंघाई इंडेक्स 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार के तीनों इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में बंद हुए. डाओ जोंस, नैस्डेक और एसएंडपी 500 में कमजोरी दर्ज की गई, हालांकि आज नैस्डेक फ्यूचर्स में हरे निशान में ट्रेड हो रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें-  आज सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो पहले यहां जानिए रेट्स, जानें गोल्ड महंगा हुआ या सस्ता

One Comment
scroll to top