Close

चीन के साथ तनातनी के बीच बोले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, हम पूरी तरह तैयार

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले आठ महीने से जारी तनातनी के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच नॉर्दर्न सीमा पर चीन की तरफ से वस्तुस्थिति बदलने की कोशिश के चलते जमीन, आसमाना और समुद्र में उच्च स्तरीय तैयार जरूरी हो गई थी.

जनरल रावत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय सुरक्षा बल धरती, आसमान या समुद्र में अपनी सीमा की सुरक्षा को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने आगे कहा- लद्दाख में हमारे साथ गतिरोध बना हुआ है और इसी आधार पर चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में कुछ निर्माण गतिविधियां चल रही है. अपने सामरिक हित को देखते हुए हर देश अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयारी करेगा.

उन्होंने कहा- अब समय आ गया है कि हम भविष्य के युद्ध को देखते हुए तकनीक की ओर देखें. नॉर्दर्न सीमा पर जिस तरह की हम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उसके लिए हमारे पास पर्याप्त बल है.

सीडीएस ने आगे कहा- अन्य पक्ष को ज्यादा चिंतित होनी चाहिए. हम पूरी तरह से तैयार है. हम यह आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि जिस भी चुनौतियों का हम सामना करेंगे उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

scroll to top