Close

शेयर बाजार में गिरावट, PSU बैंक इंडेक्स 2% लुढ़का

shareनई दिल्ली: शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. एफपीआई भी भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त निवेश कर रहे हैं. आर्थिक क्षेत्र के सकारात्मक संकेतकों के बीच ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग शेयरों में निवेशकों की खरीदारी बढ़ने से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए. कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती और विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई.

सोमवार को सेंसेक्स दिन में अपने ऑल टाइम हाई 46,373.34 अंक तक गया. आखिर में सेंसेक्स 154.45 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 46,253.46 अंक पर बंद हुआ. यह कारोबार के खत्म होने पर सेंसेक्स का नया रिकार्ड हाई है. इसी तरह निफ्टी 44.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,558.15 अंक के अपने अब तक के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. सोमवार को कारोबार के दौरान इसने 13,597.50 अंक का नया हाई भी छुआ.

इसके अलावा सोमवार को रुपया नौ पैसे बढ़कर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वहीं शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुद्ध रूप से 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

scroll to top