Close

आज बाजार में आ गया मिसेज बेक्टर का IPO, जानिए क्या आपको निवेश करना चाहिए?

IPO

बिस्कुट और बेकरी प्रोडक्ट की जानी-मानी कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिलिटीज 540 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 15 दिसंबर को आईपीओ बाजार में उतर रही है. इस आईपीओ के तहत 40.5 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे जबकि 500 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिये जुटाया जाएगा. कंपनी अपने राजपुरा प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 40.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी.

मिसेज बेक्टर्स का आईपीओ निवेशकों के लिए कितना आकर्षक है? क्या उन्हें इसमें निवेश करना चाहिए? विश्लेषकों का कहना है कि देश भर में फैले डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, इन-हाउस मैन्यूफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट मार्केट में अच्छी मौजूदगी और डबल डिजिट मार्जिन के साथ लोअर डेट-इक्विटी रेश्यो की वजह से ये आईपीओ आकर्षक लग रहा है लेकिन कंपनी का ऑपरेशन छोटा है. कंपनी के मुकाबले में बड़ी प्रतिस्पर्द्धी कंपनियां हैं. कोविड-19 की वजह से निकट भविष्य में मांग में थोड़ी कम दर्ज हो सकती है. दरअसल यह आईपीओ उन निवेशकों के लिए ज्यादा मुफीद है, जो लॉन्ग टर्म निवेशक हैं और जोखिम ले सकते हैं.

मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में कोविड-19 की वजह से घरेलू खपत बढ़ी थी और इसका लाभ बिस्कुट कंपनियों को हुआ था. इससे मिसेज बेक्टर का कुल कर्ज सितंबर में घट कर 107 करोड़ रह गया. वित्त वर्ष 2017-18 में इसका कुल कर्ज 133 करोड़ रुपये का था. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसका नेट प्रॉफिट 38.8 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह नेट प्रॉफिट 30.4 करोड़ रुपये का था.

scroll to top