Close

ग्लोबल मार्केट के असर में भारत में भी गोल्ड की बढ़ी चमक, जानें क्या है कीमत ?

बुधवार को घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई.  अमेरिका में FOMC की मीटिंग से  पहले ग्लोबल मार्केट की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी का असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ा. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में स्टिमुलस को इजाजत मिलने की संभावना से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल आर्थिक विकास दर में बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई में इजाफा होता है. इसलिए लोग महंगाई की हेजिंग के लिए सोना खरीदते हैं और इसकी कीमतें बढ़ती हैं.

बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.35 फीसदी यानी 174 रुपये बढ़ कर 49,617 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 0.67 फीसदी यानी 434 रुपये बढ़ कर 65,287 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद में बुधवार को गोल्ड स्पॉट 49103 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर 49550 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका

मंगलवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 514 रुपये बढ़ कर 48,847 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 1,046 रुपये बढ़ कर63,612 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.1 फीसदी घट कर 1852.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.10 फीसदी घट कर 1170.15 टन पर आ गई. सिल्वर की कीमत 0.1 फीसदी घट 24.46 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top