Close

फेस्टिवल सीजन के बाद कंज्यूमर सेंटिमेंट बेहद नीचे, कार्ड पेमेंट घटा, क्रेडिट ग्रोथ भी डाउन

फेस्टिवल सीजन में उपभोक्ता मांग में दर्ज इजाफा अब घटने लगा है. उपभोक्ता मांग को दिखाने वाले सारे इंडिकेटर जैसे क्रेडिट ग्रोथ. बिजनेस वॉल्यूम, डिजिटल ट्रांजेक्शन और क्रेडिट कार्ड खर्च में गिरावट आई है. दिसंबर के पहले पखवाड़े में इन सभी में गिरावट दर्ज की गई है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर में बैंक और पेमेंट कंपनियों के हवाले से कहा गया है कि वे आने वाले महीनों में मांग में गिरावट का सामना करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि उपभोक्ता मांग को लेकर आने वाले दिनों में और स्पष्टता आएगी क्योंकि कोविड वैक्सीन के आने और टीकाकरण शुरू होने से स्थिति काफी कुछ साफ हो जाएगी.

कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर का महीना अक्टूबर-नवंबर के फेस्टिवल सीजन की तुलना में बेहतर साबित नहीं होगा. दिसंबर में मांग सपाट दिख रही है. ऐसी स्थिति में हम मार्च तक अपने बिजनेस ग्रोथ को लेकर लक्ष्य तय करने के लिए कोई स्पष्ट रणनीति बना पाएंगे. दिवाली खत्म होते ही उपभोक्ता मांग में तेजी से गिरावट आने लगी थी.

दिसंबर की शुरुआत से ही रिटेल खर्च में गिरावट आने लगी है. फिनो पेमेंट बैंक के एमडी ऋषि गुप्ता ने बताया कि पहले कार्ड पेमेंट में 10 से 15 फीसदी की ग्रोथ दिख रही थी लेकिन अब यह गिर कर पांच फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं आरबीआई के पीओएस टर्मिनल पर कार्ड पेमेंट का डेटा भी गिरावट दिखा रहा है. दिसंबर के पहले 15 दिनों में 20,911 करोड़ के 6.8 करोड़ कार्ड ट्रांजेक्शन हुए.वहीं नवंबर महीने की समान अवधि में 7.4 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिये 23,752 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ.

scroll to top