सरायपाली।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं में लापरवाही बरते जाने पर सरायपाली के 37 पंचायत सचिवों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा वेतन रोका गया था. जिस पर सरपंच सचिव संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ लामबंद होकर सरायपाली से हटाने शिकायत की है. जिसके विरूद्ध मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समर्थन में जनपद पंचायत के कर्मचारियों व सरपंच संघ की उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत डुडूमचुंआ की सरपंच व अन्य सरपंचों ने कलेक्टर महासमुंद के नाम सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा है ,कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किसी भी सरपंच सचिव से दुर्व्यवहार नहीं किया जाता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वकांक्षी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए बार बार कहें जाने पर भी प्रभावी क्रियान्वयन नहीं किए जाने के कारण सचिवों का वेतन रोका गया था।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं वहीं जनपद पंचायत के कर्मचारियों और सरपंच संघ की उपाध्यक्ष नें सभी सरपंच व सचिवों से अपील की है ,कि जो भी मतभेद हैं आपस में बैठक कर सुलझाने का प्रयास करें ताकि शासन की जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके और योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रुप से संचालित हो सके। बहरहाल सचिव संघ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आपस में सांमजस्य बनाकर मामले को सुलझाने की आवश्यकता है। जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ मिलें और शासन की मंशा के अनुरूप फ्लैगशिप योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो सकें।