Close

बाजार खुलने के चंद मिनटों के भीतर निवेशकों ने गंवाए 10 लाख करोड़ रुपये, जानें किस डर के चलते हुआ ऐसा

आज घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों ने बाजार खुलने के चंद मिनटों के भीतर ही 10 लाख करोड़ रुपये (10 Lakh Crore) से भी ज्यादा गंवा दिए. दरअसल घरेलू बाजार के सभी बेंचमार्क इंडेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई. ये गिरावट ओमिक्रोन (Omicrone) के बढ़ते मामलों के चलते ग्लोबल रिकवरी पर आने वाले संकट की आशंका के चलते आई है. ग्लोबल बाजारों में छाई कमजोरी का असर आज घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला और चौतरफा बिकवाली से इंवेस्टर्स को भारी घाटा हुआ.

बीएसई कंपनियों के मार्केट कैप में आई भारी गिरावट

कारोबार शुरू होने के कुछ मिनटों से भीतर ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप (मार्केट कैपिटलाइजेशन) में 10.47 लाख करोड़ की गिरावट आई और ये गिरकर 253.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सेशन में बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैपिटलाइजेशन 264.03 लाख करोड़ रुपये पर था.

शुरुआती मिनटों में ही हो गया जबरदस्त घाटा

सेंसेक्स ने शुरुआती मिनटों में ही 1098 अंकों की गिरावट दिखाई और ये 55,912 के लेवल पर आ गया. 56,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से सेंसेक्स का नीचे आना शेयर बाजार के लिए बड़े खतरे की घंटी जैसा साबित हो सकता है. वहीं एनएसई का निफ्टी 324 अंक गिरकर 16,661 पर आ गया. सेंसेक्स के सभी सेगमेंट में लाल निशान में ही कारोबार हो रहा है और सभी 30 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड देखा गया.

बाजार खुलने के एक घंटे बाद का हाल

सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स करीब 1300 पॉइंट नीचे था और निफ्टी में 329 अंकों की गिरावट के बाद 16,592 पर ट्रेड हो रहा था. इसके बाद बीएसई-लिस्टेड फर्म्स का मार्केट कैप और नीचे आया. ये 11.31 लाख करोड़ रुपये घटकर 252.72 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका था.

 

 

यह भी पढ़ें-  बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटकर 56,000 के नीचे, निफ्टी भी 2 फीसदी फिसला

One Comment
scroll to top