मुंबई। साल 2024 बी-टाउन स्टार्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया। इस साल कई कपल्स की सूनी गोद भरी। अब इस लिस्ट में सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर का नाम भी शामिल हो गया। शादी के लगभग 4 साल बाद परंपरा की गोद में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी।
सिंगर ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इसकी जानकारी कपल ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी। सचेत परंपरा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें कपल अपने हाथ पर नन्हें बच्चे के हाथ रखे है। इस वीडियो के साथ
उन्होंने लिखा-महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं ????♥️????नमः पार्वती पतये हर हर महादेव ????????जय माता दी ????????♥️।
बता दें कि, सचेत और परंपरा 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो में भी नजर आए थे। कपल ने साल 2020 में शादी रचाई थी।
काम की बात करें तो सचेत और परंपरा की जोड़ी ने ‘कबीर सिंह’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘पल पल दिल के पास’ ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया है।