Close

बिलासपुर: होम लोन के नाम पर 14 लाख की ठगी , 3 आरोपी हिरासत में

बिलासपुर। बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में होम लोन के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि गुलमोहर पार्क कॉलोनी में सिविल लाइन थाना क्षेत्र मे रहने वाले अजय सिंह पिता रामचंद्र सिंह ने कोटा थाना पहुंचकर कर रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि वह जमीन खरीदने के लिए होम लोन लेना चाहते थे .

इसी बीच 2016 में गोविंदा कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म संचालन करने वाले राजेश सिंह ठाकुर सरजू बगीचा मसानगंज,नरेंद्र मोटवानी संतोषी मंदिर तोरवा और कौशल सिंह शुभम विहार के रहने वाले से जमीन खरीदने सौदा हुआ इस पर कौशल सिंह उन्हें कोटा सेंट्रल बैंक में होम लोन दिलाने के लिए लेकर गया। उसके बाद बैंक के दस्तावेज में उनके फर्जी हस्ताक्षर कराकर उनके नाम पर तकरीबन 14 लाख रुपए लोन पास करा लिया और उस लोन की रकम गोविंदा कंट्रक्शन के बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली गई थी। मामला तब पता चला जब प्रार्थी अपने लिए मोटरसाइकिल खरिदने गया जिसके बाद पार्थी ने इस की रिपोर्ट थाने पर की जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस तीनों को गिरफ्तार किया है।

scroll to top