Close

यूपी : मिशन 2022 के लिए एक्शन में प्रियंका गांधी, पदाधिकारियों को 20 दिन प्रवास पर रहने के निर्देश

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जमीनी स्तर पर मजबूती चाहती है. पार्टी की ओर से मिशन 2022 को लेकर संगठन की संरचना, मजबूती और अभियानों पर बल दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी 20 दिन प्रवास पर रहेंगे.

मीटिंग में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी और संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. संगठन निर्माण पदाधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी. पदाधिकारियों का प्रवास 3 जनवरी से शुरू होगा और प्रभार क्षेत्र में रहकर वो संगठन निर्माण करेंगे. इसके अलावा संगठन सृजन अभियान को और तेज करने की कवायद शुरू हो गई है. बैठक में एक पदाधिकारी को एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि लोकसभा में मिली शिकस्त के बाद प्रियंका गांधी ने यूपी में पार्टी की कमान संभाली थी और पूरे संगठन को ऊपर से नीचे तक बदल दिया. जमीनी कार्यकर्ता अजय कुमार लल्लू को प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सौंपी. हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा को मिली कमान के बाद भी हाल में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को कोई सफलता नहीं मिली.

scroll to top