Close

सदभावना सर्व वैश्य समाज का सातवां वैवाहिक परिचय सम्मेलन 10 फरवरी को दुर्ग में

 

बिलासपुर।सदभावना सर्व वैश्य समाज छत्तीसगढ़ की जरहभाठा में आयोजित बैठक में सातवां वैवाहिक परिचय सम्मेलन आगामी 10 फरवरी 2024 शनिवार को अग्रसेन भवन रेल्वे स्टेशन के पास अग्रसेन चौक (दुर्ग छ ग) मे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। सदभावना संस्थापक एवम कार्यक्रम संयोजक राजीव अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार उक्त आयोजन मे छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, ओडिसा, मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, सहित देश के दस से अधिक राज्यों के सर्व वैश्य (बनिक) समाज के विवाह योग्य युवक युवती एवम् विधवा, विधुर, तलाक शुदा, निशक्त, मांगलिक वर्ग तथा अधिक उम्र के अविवाहित प्रतिभागियों के लिए आयोजित एक दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन हेतु 20 जनवरी 2024 के पूर्व सदभावना द्वारा जारी प्रारूप में मोबाइल नंबर 9827173534 एवम 9516803004 मे पंजीयन कराए गए प्रतिभागियों को ही आयोजन मे शामिल किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित प्रतिभागियों द्वारा बहुप्रतिक्षित व सम्मानित, विगत छह वर्षों से बिलासपुर/ दुर्ग में सम्पन्न होने वाला सदभावना सर्व वैश्य विशिष्ठ वैवाहिक परिचय सम्मेलन में शामिल हज़ारों प्रतिभागी में से चार सौ से अधिक प्रतिभागीयों को अपना नया वैवाहिक जीवन आरंभ करने इस कार्यक्रम के माध्यम से सफलता मिली है। आयोजन में बनिक वैश्य समूह के छत्तीसगढ़ी, मारवाड़ी, दसा, बीसा, दानी, अग्रवाल , अयोध्यावासी, जैन, माहेश्वरी, कसौंधन गुप्ता, केशरवानी, गहोई, हलवाई, अग्रहरि, रौनियार, खंडेलवाल सहित समकक्ष वैचारिक समानता वाले बनिक वैश्य समाज के प्रतिभागी केवल पूर्व पंजीयन के माध्यम से ही 10 फरवरी 2024 के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

आयोजन को सफल बनाने सदभावना महिला समिति से श्रीमती अल्का अग्रवाल, मेनका, उषा, अंजू, सोनिया अग्रवाल सहित श्री मुरारी अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल राजू, शैलेन्द्र गुप्ता , बालगोविंद, प्रद्युम्न, रवि, चिंटू, पंकज अग्रवाल, रविंद्र केशरवानी, शिवशंकर अग्रवाल, रामबिलास, राजकुमार स्टूडियो, सुभाष, सुशील, डा शुभम अग्रवाल , राजेश, महेंद्र, मुकेश गुप्ता, सहित छत्तीसगढ़ सदभावना सर्व वैश्य समाज के विभिन्न इकाइयों के समाजसेवी सक्रिय हैं।

scroll to top