Close

लॉकडाउन और किसान आंदोलन से मॉल्स और स्टोर की बिक्री में भारी गिरावट, ईयर एंड सेल की भी खराब हाल

देश में कोरोना वायरस की वजह से कई शहरों में नाइट कर्फ्यू और किसानों के आंदोलन की वजह से बंदी के माहौल ने साल के अंत में होने वाली ईयर एंड बिक्री घटा दी है. दीवाली पर बिक्री में जो तेजी दिखी थी, उसकी तेजी अब दम तोड़ती नजर आ रही है. इससे रिटेलर काफी निराश हैं. मुंबई, गुजरात और पंजाब के शहरों में किसान आंदोलन की वजह से स्टोर और मॉल बंद हैं.

दीवाली में खरीदारी में तेजी की वजह से ब्रांड्स और मॉल ने ईयर-एंड सेल दस दिन पहले शुरू कर दी है. लेकिन नवंबर के बाद बिक्री में दस से पंद्रह फीसदी की गिरावट दिख रही है. रिटेलरों की बिक्री नवंबर से अब तक दस से पंद्रह फीसदी गिर गई है. रिटेलरों को साल के अंत तक इसमें बहुत अधिक इजाफे की उम्मीद नहीं है.

कोविड केस में गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन दीवाली और शादियों की खरीदारी से उत्साह में दिख रहे रिटेलरों को ग्राहकों का रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. भले ही देश में अभी कोरोना के दूसरे वायरस के संक्रमण के मामले नहीं आए हैं. लेकिन ब्रिटेन में  यह तेजी से फैल रहा है. इसका भारत के रिटेल मार्केट पर असर पड़ सकता है. घरेलू रिटेलरों के मुताबिक 40 से 50 फीसदी डिस्काउंट के बावजूद बिक्री में बढ़ोतरी नहीं दिख रही है. रिटेलरों का कहना है कि किसानों के आंदोलन से दिल्ली और उत्तर भारत के प्रमुख बाजारों में बिक्री पर असर डाला है.

scroll to top