कवर्धा। कवर्धा से 45 किलोमीटर दूर मैकल पर्वत पर चिल्फी घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वैसे चिल्फी घाटी छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर है. यह हमेशा से स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही है.
छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले चिल्फी घाटी में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इस क्षेत्र में हर साल कड़ाके की ठंड पड़ती है. ठंड के मौसम में चिल्फी घाटी के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालात ये है कि यहां के लोगों ने गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. तामपान सात डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही सुबह-सुबह ओस की बूंदें घास और पेड़े-पौधों की पत्तियों में जमने लगी है, जो मोतियों की तरह चमक रही.