Close

कुछ राज्यों में खुल गए स्कूल, कुछ जगह जनवरी में खुलेंगे, यहां देखें तारीख

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश में कई महीनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रहे. लेकिन अब कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है. वहीं कई राज्यों में स्कूल पहले ही खुल चुके हैं. इस साल मार्च से ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इसके बाद धीरे-धीरे स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी गई है. अब जनवरी से कई राज्यों में स्कूल फिर से खुलने वाले हैं.

स्कूलों को खोलने के साथ ही कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा. स्कूल-कॉलेज में मौजूद टीचर और छात्रों को मास्क लगाना होगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा.

बिहार सरकार ने 4 जनवरी से नौवीं क्लास से 12वीं तक के छात्रों के लिए दोबारा स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. दोबारा स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोलने से पहले शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एक सप्ताह बाद इस बात की जांच की जाएगी कि स्कूल-कॉलेज खोलने के बाद कोरोना का प्रकोप कहीं बढ़ तो नहीं रहा है. अगर समीक्षा में सबकुछ ठीक रहा तो 18 जनवरी से क्लास 1 से 8 तक के स्कूल और सभी कक्षा के लिए कॉलेज खोल दिए जाएंगे.

कर्नाटक में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों लिए एक जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे. वहीं 6 से 9 तक के छात्रों को अपने माता-पिता से स्कूल जाने की लिखित अनुमति की दरकार होगी. इसके अलावा पुडुचेरी में सभी स्कूल 4 जनवरी से आधे दिन के लिए कक्षा 1 से फिर से खुलेंगे, जबकि फुल-टाइम क्लासेज और सामान्य स्कूल की गतिविधियां 18 जनवरी से शुरू होंगी.

उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में अक्टूबर के महीने से ही स्कूल खुल गए थे. हालांकि शुरुआती तौर पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही इन राज्यों में स्कूल खुले थे. वहीं मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और राजस्थान में भी स्कूल खुल चुके हैं. मध्य प्रदेश ने 18 दिसंबर से कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल खोले हैं. राज्य में साइंस कॉलेज 1 जनवरी से खुलेंगे.

हरियाणा में 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोले गए हैं, जबकि कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए कक्षाएं 21 दिसंबर से शुरू हुईं. झारखंड में 21 दिसंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूल कक्षा 10 और 12 के लिए खुल चुके हैं.

हालांकि कई राज्यों ने अभी भी स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. इनमें जम्मू कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कई राज्य हैं. राज्य सरकार अभी भी कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला नहीं कर रही है.

scroll to top