रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी नेता कवासी लखमा और उससे जुड़े कुछ परिजनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई। केंद्रीय जांच ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवान भी वहां मौजुद हैं।
ईडी की टीम सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी में जुटी है. इसके पहले सुकमा में कवासी लखमा के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घरों पर ईडी की टीम ने दबिश दी थी. सूचना रायपुर पहुंचने से पहले ही कवासी लखमा के भी घर में ईडी की टीम ने दस्तक दे दी थी.