बिलासपुर। फर्स्ट ऑल इंडिया विमेन एडवोकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन छत्तीसगढ़ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन (CACA) द्वारा रायपुर में किया गया. टूर्नामेंट में 3 टीम ने भाग लिया जिसमें कर्नाटक की एक टीम तथा CACA शक्ति रेड (रायपुर)और CACA शक्ति ब्लू (बिलासपुर)की टीम ने हिस्सा लिया। पहला मैच CACA शक्ति ब्लू और कर्नाटक के बीच 26 दिसंबर को शंकराचार्य कॉलेज रायपुर के ग्राउंड में खेला गया.
जिसमें CACA शक्ति ब्लू की टीम विजेता बनी। वहीं प्रज्ञा पांडे मैन ऑफ द मैच बनी. दूसरा मैच CACAशक्ति ब्लू और CACA शक्ति रेड के बीच खेला गया. जिसमें CACA शक्ति रेड 6 रन से जीती. तीसरा मैच कर्नाटक तथा CACA शक्ति रेड के बीच खेला गया, जिसमें CACA शक्ति रेड ने जीत हासिल की. फाइनल मुकाबला CACA शक्ति ब्लू और CACA शक्ति रेड के बीच 27 दिसंबर को शंकराचार्य कॉलेज रायपुर के मैदान में खेला गया। जिसमें CACA शक्ति ब्लू ने 8 विकेट से जीत हासिल की। फाइनल मैच में CACA शक्ति रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 74 रन बनाए। जिसे CACA शक्ति ब्लू 2 विकेट के नुकसान पर 7 गेंदें शेष रहते हुए बना लिए. फाइनल के मैच में अदिति सिंघवी मैन ऑफ द मैच रही.
CACA शक्ति ब्लू के खिलाड़ियों के नाम:-
प्रज्ञा पांडे -कप्तान
अदिति सिंघवी -उपकप्तान दीपाली पांडे
उमा पटेल
पूर्णिमा सिंह
लक्ष्मीन कश्यप
लक्ष्मी साहू
नूपुर त्रिवेदी
पलक द्विवेदी
नीता thawani
लक्ष्मी कश्यप
प्रिया मिश्रा
प्रिया kaiwart
ईश्वरी
किरण