Close

IPS जीआर ठाकुर को रायपुर के प्रभारी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई

Advertisement Carousel

रायपुर। IPS जीआर ठाकुर को रायपुर के प्रभारी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चार्ज संभालते ही IPS जीआर ठाकुर ने आज मीटिंग ली। नववर्ष के होने वाले आयोजनों पर कहा, सभी पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत एक्शन लें। बैठक में एडीएम,एसडीएम और विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।



सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस – न्यू ईयर की पहली रात देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर कार्रवाई होगी। ऐसे रेस्टोरेंट एवं हॉटलों के आस-पास पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे से नजर रखी जाएगी। यदि कोई हुड़दंग करते या शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाते पाया जाता है तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

scroll to top