मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता व मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने राम मंदिर के लिये चंदा देने को लेकर सियासी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं सांप्रदायिक सौहार्द के लिये चंदा दूंगा. साथ ही सपा सांसद ने कहा कि, मैं मुसलमान हूं, बुतपरस्ती में यकीन नहीं करता. महापंचायत कार्यक्रम में उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या आप राम जन्म भूमि के लिये चंदा देंगे?
अपने जवाब में उन्होंने कहा कि, मंदिर के लिये चंदा देने वाले मस्जिद के लिये भी चंदा दें. उन्होंने कहा कि ये हिंदुस्तान का सांप्रदायिक सौहार्द है. अपने जवाब में सपा सांसद ने सांप्रदायिक सौहार्द की बात तो की लेकिन बार बार वे मुसलमान मुसलमान दोहराते रहे और चंदा देने की बात पर गोल मोल बयान देते रहे.
गौरतलब है कि, राम मंदिर के निर्माण का काम अयोध्या में शुरू हो चुका है. इसके लिये देशव्यापी निधि संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है. घर जाकर लोगों से सहयोग मांगा जा रहा है. इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने राम मंदिर के लिये अपनी एक साल की सैलरी देने का एलान कर दिया.