Close

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल से टकराकर गुजरा ‘दाना’, तूफान में कोई हताहत नहीं, कई जिलों में हो रही बारिश

 

भुवनेश्वर। चक्रवात दाना के असर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। तीन राज्यों में इसका असर दिख रहा है। ओडिशा और बंगाल में 12.5 लाख से अधिक लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं। जानिए अपडेट

तूफान के चलते ओडिशा के कई जिलों में बारिश
ओडिशा सरकार के विशेष सचिव गंगाधर नायक ने चक्रवात ‘दाना’ पर कहा, ‘चक्रवाती तूफान के तट से टकराने के बाद, बालेश्वर में भारी बारिश हो रही है। सुबह से तेज हवाएं चल रही थी लेकिन अब हवा की गति थोड़ी कम हो गई है। हालांकि बारिश जारी है। प्रशासन ने हालात से निपटने की पूरी तैयारी की है।’

भद्रक में NDRF इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने कहा, ‘हम विभिन्न स्थानों पर सड़क साफ करने में लगे हुए हैं, अब तक हमने 100 मीटर सड़क साफ कर दी है। भद्रक जिले में हमारी कुल 3 टीमें हैं, जबकि धामरा में दो टीमें तैनात हैं… यह काम तब तक जारी रहेगा जब तक हमें जिला प्रशासन से मंजूरी नहीं मिल जाती कि कोई रिक्वायरमेंट नहीं है।’

चक्रवाती तूफान में किसी के हताहत नहीं होने की खबर
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि चक्रवाती तूफान 24 और 25 अक्तूबर की मध्य रात्रि ओडिशा के तट से टकराया। यह प्रक्रिया सुबह सात बजे तक जारी रही, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और तैयारियों के चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सरकार ने ‘जीरो कैजुअलटी’ का लक्ष्य तय किया था, जिसे हासिल किया। करीब छह लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। छह हजार गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित किया गया।

तूफान के चलते तेज बारिश, आंधी और समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरे
चक्रवात दाना के कारण ओडिशा के धामरा, भद्रक में समुद्र में ऊंची लहरें, तेज़ हवाएं और बारिश देखी गईं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अनुसार अब तक लगभग 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
चक्रवाती तूफान दाना के चलते कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। भद्रक जिले में इसके चलते कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिन्हें प्रशासन द्वारा हटवाया जा रहा है।

 

scroll to top