एटीएम फ्रॉड के मामले पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठग विभिन्न तरीकों से फ्रॉड करते हैं. ठग लोगों के एटीएम पिन चुराकर एटीएम की क्लोनिंग करके भी ग्राहक का खाता खाली कर देते हैं. आरबीआई और दूसरे बैंक भी अक्सर ग्राहकों को सावधान करने के लिए समय-समय पर अलर्ट जारी करते हैं. एटीएम का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां रखकर फ्रॉड का शिकार होने से बचा जा सकता है.
इन चीजों का रखें ध्यान
- एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय आपको मशीन में कार्ड डालने की जगह को ठीक से चेक करना चाहिए. साइबर ठग अक्सर इस जगह पर क्लोनिंग डिवाइस लगाकर एटीएम कार्ड को स्कैन करते हैं.
- अपना एटीएम पिन नंबर एंटर करने से पहले कीपैड को भी अच्छे से चेक करें कि वहां कोई कैमरा या चिप तो नहीं लगी है.
- अपना एटीएम पिन नंबर एंटर करने समय कीपैड को को दूसरे हाथ से कवर कर लें.
- आप यदि कहीं अपना कार्ड स्वाइप कराते हैं तो पहले चेक करें कि पीओएस मशीन किस बैंक की है. इसके साथ ही स्वाइप एरिया और कीपैड को भी चेक करें.
- मैग्नेटिक कार्ड की बजाए ईएमवी चिप बेस्ड कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे कार्ड के स्कैन या क्लोन होने पर एन्क्रिप्टेड सूचना प्राप्त हो जाएगी.
- अपने कार्ड की डिटेल किसी दूसरे वॉलेट में सेव नहीं करें. इसके अलावा यदि शॉपिंग के समय पीओसी मशीन बिना ओटीपी के ट्रांजेक्शन करती है तो बैंक से ओटीपी के जरिए ट्रांजेक्शन वाला कार्ड जारी करवाएं.
- आपको पैसे निकालने के लिए जहां तक संभव हो गार्ड वाले एटीएम का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
- आपको अपने कार्ड में विड्रोल लिमिट तय करके रखनी चाहिए जिससे फ्रॉड होने की स्थित में ज्यादा पैसा नहीं निकाला जा सके.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद अमेरिका बोला- अफगान फौज नाकाम रही, ये बहुत तेजी से हो गया
One Comment
Comments are closed.