Close

एक सितंबर से होने जा रहे हैं यह चार बड़े बदलाव, आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

हर महीने देश में कुछ ना कुछ नए नियम लागू या होते या फिर नियमों में बदलाव होता है. यह बदलाव महीने की पहली तारीख से लागू होते हैं. हर महीने की तरह आने वाले सितंबर 2021 में कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है या फिर नए नियम लागू होंगे.

यह सभी नियम आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन से जुड़े हुए हैं. इसलिए महीने की शुरुआत से पहले आप भी इन बदलावों को जान लें, जिससे आने वाले वक्त में आपको मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ खाता को आधार नंबर के साथ पीएफ अकाउंट और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को लिंक अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लिंक करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है. यानी अगर आपने मंगलवार तक अपने पीएफ खाते को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) नंबर से लिंक नहीं किया तो आपके खाते में कंपनी की तरफ से पैसा जमा में होने में दिक्कत होगी. दोनों को लिंक करने की आखिरी तारीख पहले ही दो बार बढ़ाई जा चुकी है.  इसलिए इस बात की संभावना कम है कि इस बार लास्ट डेट आगे बढ़ेगी.

सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) स्पेशल ट्रेन अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस रैक के साथ चलेगी.  तेजस रैक से 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन एक सिंतबर 2021 से शुरू हो सकता है.

इस बदलाव से पटना से दिल्ली का सफर यात्रियों के लिए सुखद यात्रा अनुभव होगा. आकर्षक आंतरिक बनावट करते हुए ऐसा बर्थ का प्रावधान किया गया है जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव हो.

जीएसटी कलेक्शन में गिरावट को देखते हुए सरकार ने देर से टैक्स जमा करने वालों नकेस कसने की तैयारी की है. अब सरकार ने कहा है कि जीएसटी पेमेंट में देरी की स्थिति में एक सितंबर से नेट टैक्स पर ब्याज लगेगा. सरकार ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल कर देनदारी पर ब्याज लेगा.

इस साल की शुरुआत में उद्योग ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जताई थी. ब्याज कुल देनदारी पर लगाया गया था. 19 सितंबर को जीएसटी दरों में संशोधन और अन्य मुद्दों काउंसिल की बैठक होगी. इस बैठक में कंपन्सेशन सेस और कंपन्सेशन पेमेंट में आई की कमी पर विचार हो सकता है.

पंजाब नेशनल बैंक ने अगले महीने से अपने ग्राहकों को झटका देने का मन बनाया है. बैंक एक सितंबर से बचत खाते में  जमा रकम पर ब्याज दर में कटौती करने जा रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक नई ब्याज दर 2.90% सालाना होगी, अभी तक यह 3% सालाना है. बैंक में खाते खुलवाने वाले नए ग्राहकों और पुराने खाता धारकों दोनों के लिए नई ब्याजदर लागू होगी.

 

 

यह भी पढ़ें- अन्ना हजारे का उद्धव सरकार से सवाल, पूछा- शराब की दुकानें खुल सकती हैं, तो मंदिर क्यों नहीं?

scroll to top