छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक है ‘भाबी जी घर पर हैं’. इस शो की सफलता में बड़ा योगदान इसके किरदारों का है, जिन्हें दर्शक काफी पसंद करते रहे हैं. इन्हीं किरदारों में से एक है अनीता मिश्रा यानी ‘गोरी मेम’ का, जिसे पिछले 5 सालों से सौम्या टंडन निभाती आ रही हैं, लेकिन अब इस किरदार में जल्द ही नया चेहरा दिखेगा.
सौम्या ने की शो छोड़ने की घोषणा
कई हफ्तों से लगाई जा रही अटकलों के बाद आखिरकार इस बात पर मुहर लग गई है कि सौम्या टंडन अब इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगी. उन्होंने इस शो को छोड़ने की घोषणा कर दी है.
BT से बात करते हुए सौम्या ने कहा, “मैंने अपना कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है. कल (21 अगस्त) को मेरा आखिरी शूट होगा. आखिरकार, लोग ये अटकलबाजी रोक सकते हैं कि क्या मैं शो में रहूंगी या नहीं.”
पिछले दिनों दावे किए जा रहे थे कि कोरोना वायरस महामारी और इसके चलते फीस में हो रही कटौती के कारण सौम्या टंडन ने इस शो से हटने का फैसला किया है. सौम्या ने शो से हटने की पुष्टि तो की, लेकिन फीस में कटौती की बातों से इंकार कर दिया.
करियर में ग्रोथ के लिए लिया फैसला
अपने फैसले की वजह बताते हुए सौम्या ने कहा कि वह पिछले 5 सालों से इस शो का हिस्सा हैं और अगले 5 साल तक भी वह इसी रोल में खुद को नहीं देखतीं. उन्होंने कहा कि अपनी तरक्की और नई चुनौतियों के लिए उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया है.
सौम्या ने इस शो को अपने करियर की ग्रोथ में अहम हिस्सा माना और कहा कि इस शो के साथ उनका सफर बेहद खूबसूरत और यादगार रहा. सौम्या ने माना कि मौजूदा हालात में एक स्थापित शो को छोड़ने का फैसला सही नहीं लगता, लेकिन अब वह नए प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हैं.
सौम्या के बाद इस रोल में कौन दिखेगा, यह अभी साफ नहीं है, लेकिन दावे किए गए हैं कि उनकी जगह शेफाली जरीवाला को मिल सकती है, जिन्हें बिग बॉस 13 में देखा गया था.