Close

जानिए रिया चक्रवर्ती के वकील ने कोर्ट में क्या दलीलें पेश की थीं, लेकिन नहीं मिली जमानत

मुंबई: सुशांत सिंह मौत मामले में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को कोर्ट की तरफ से राहत नहीं मिल पाई है. शौविक समेत अन्य आरोपियों की याचिका को मुंबई की विशेष अदालत ने आज खारिज कर दिया. ऐसे में अब रिया को जेल में ही रहना होगा. मुंबई की विशेष अदालत ने शौविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ अब्दुल बासित, ज़ैद विलात्रा, दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है.

एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है. कोर्ट ने 22 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत दे दी थी. इससे पहले मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने रिया चक्रवर्ती को जमानत देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है, जिस पर आज फैसला आया.

रिया ने कोर्ट में क्या दलील दी थीं

1. रिया के वकील ने कहा, सुशांत के लिए Drugs मंगाती थी.

2. रिया की गिरफ्तारी अन्य लोगों के बयान के आधार पर हुई.

3. NCB के सर्च में ड्रग की कोई बरामदगी नहीं हुई.

4. मुम्बई पुलिस और एनसीबी के बीच भारत पाकिस्तान जैसे हालात.

5. रिया के ऊपर दबाव बनाकर बयान लिया गया. मेरा जो बयान वहां लिया गया उससे इंकार करती हूँ.

6. मेरे खिलाफ आरोप की मैं पैसा देती थी लेकिन वो सुशांत की मर्ज़ी से देती थी.

7. अगर ये भी मान लिया जाए कि ड्रग मंगवाया भी तब भी वो बहुत छोटी मात्रा थी लेकिन एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का सदस्य बता दिया.

8. अगर ड्रग आ भी रहा था तो सुशांत के घर पर न कि मेरे घर पर.

9. सह आरोपी कैजान को जमानत मिल सकती है जिसके ऊपर मुझसे गंभीर आरोप हैं तो मुझे क्यों नहीं.

10. रिया के वकील के मुताबिक , तील का पहाड़ बनाया जा रहा.

scroll to top