इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प (IRCTC) के लिये राहत की खबर है. रेल मंत्रालय ने कंपनी से सुविधा शुल्क ( convenience fee ) वसूलने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) के सचिव तूहिन पांडे ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
274 रुपये तक गिर गया IRCTC का शेयर
दरअसल IRCTC ने इससे पहले ने सूचित किया था कि रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी द्वारा एकत्रित सुविधा शुल्क ( convenience fee ) से अर्जित राजस्व को 1 नवंबर, 2021 से 50:50 के अनुपात में रेलवे मंत्रालय के साथ साझा करने के निर्णय से अवगत कराया है. कंपनी के इस ऐलान के बाद शुक्रवार के सुबह शेयर बाजार खुलते ही IRCTC के शेयर पर भारी बिकवाली शुरु हो गई जिसके चलते IRCTC के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट के बाद Lower Circuit लग गया. कल के क्लोजिंग रेट 913.50 रुपये से 274 रुपये गिरकर IRCTC का शेयर 639.45 रुपये पर जा पहुंचा.
DIPAM सचिव के बाद संभला IRCTC
हालाकि DIPAM के सचिव के ट्वीट आने के बाद IRCTC के रिकवरी देखी गई और अब ये केवल 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 866 पर कारोबार कर है.
यह भी पढ़ें- कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय, बरसेगा धन
One Comment
Comments are closed.