नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दिल्ली में अब सात सितंबर से मेट्रो चलेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में दी गई है.
आज शाम को मेट्रो की गाइडलाइन जारी हो सकती है. केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप पुरी मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर गाइडलाइन जारी करेंगे. फिलहाल मेट्रो स्टेशन के एंट्री प्वाइंट्स सीमित होंगे. अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मेट्रो यात्रियों को कोविड-19 रोधी उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. देश में 17 मेट्रो निगम हैं. मंत्रालय द्वारा विस्तृत एसओपी जारी किए जाने के बाद वे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अपना ब्योरा जारी कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह सात सितंबर से क्रमिक तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल करेगा.
ट्रेन में यात्रियों के बीच 1 मीटर की दूरी बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए सीट पर मार्किंग भी की जाएगी. साथ ही साथ स्टेशन पर भीड़ न लगे, इसके लिए मेट्रो स्टाफ और सिविल वॉलंटियरों को तैनात किया जाएगा.