संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष सदन के अंदर और बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहा है. विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी ऐसा ही हुआ विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए.
उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी और अपनी कुर्सी से उठ गए.
ओम बिरला ने कहा, ‘आप बाहर चर्चा करते हैं. अंदर सरकार जवाब देना चाहती है लेकिन आप तैयार नहीं है. सरकार आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन आप लोग चर्चा के लिए तैयार ही नहीं है. सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है.’
राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन
संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, द्रमुक के टीआर बालू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले और कई अन्य सांसद भी मौजूद थे. विपक्षी सांसदों ने ‘वी वान्ट जस्टिस’, ‘निलंबन वापस लो’ के नारे लगाए.
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि 12 सदस्यों का निलंबन रद्द किया जाना चाहिए ताकि सदन सुचारू रूप से चल सके. मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह निलंबन के फैसले पर पुनर्विचार करें और निलंबन रद्द करें.
यह भी पढ़ें- जानें कितनी तरह के होते हैं डीमैट अकाउंट, शेयर बाजार में करनी है एंट्री तो खुलवाना होगा खाता
One Comment
Comments are closed.