छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बुधवार को 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले की बरसी पर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में बने झीरम घाटी शहीद स्मारक में इस हमले में शहीद हुए कांग्रेसी नेता, पुलिसकर्मी और आम नागरिको को श्रद्धांजलि दी. शहीद स्मारक में बने सभी 27 कांग्रेसी नेताओं की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के परिवार वालों से भी मुलाकात की और झीरम स्मृति चिन्ह के तौर पर उन्हें पौधा और साल श्रीफल दिया.
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही शहीद स्मारक में बने 40 मीटर ऊंचा तिरंगा लहराकर सलामी दी. साथ ही झीरम घाटी घटनास्थल में स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा दिए गए श्रद्धांजलि के दौरान मुख्यमंत्री भी वर्चुअल रूप से जुड़े और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
काफिले पर नक्सलियों ने किया था हमला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज से 9 साल पहले आज ही के दिन सुकमा जिले से जगदलपुर लौट रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का काफिला झीरम घाटी पर जैसे ही पहुंचा नक्सलियों ने काफिले पर हमला कर दिया. नक्सली द्वारा किए गए फायरिंग में तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, योगेंद्र शर्मा जैसे दिग्गज नेताओं की शहादत हुई थी. साथ ही इस घटना में पुलिसकर्मी और आम नागरिक के साथ कुल 32 लोग मारे गए थे.
हमेशा शहीदों के परिजनों के साथ–सीएम
सीएम ने कहा, इस दिन को कांग्रेस पार्टी घटना के बाद से हर साल झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाती आ रही है. ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में इन शहीदों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए झीरम घाटी शहीद स्मारक बनाया गया है. सीएम ने कहा कि आज लोकार्पण के दौरान उन्होंने इस घटना में शहीद के परिवार वालों से भी मुलाकात की और झीरम स्मृति चिन्ह के तौर पर उन्हें पौधा, शाल और श्रीफल दिया. उन्होंने शहीदों के परिजनों से कहा कि सरकार हमेशा सुख दुख में शहीद परिवारों के साथ रहेगी.
हमेशा शहीदों के परिजनों के साथ–सीएम
सीएम ने कहा, इस दिन को कांग्रेस पार्टी घटना के बाद से हर साल झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाती आ रही है. ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में इन शहीदों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए झीरम घाटी शहीद स्मारक बनाया गया है. सीएम ने कहा कि आज लोकार्पण के दौरान उन्होंने इस घटना में शहीद के परिवार वालों से भी मुलाकात की और झीरम स्मृति चिन्ह के तौर पर उन्हें पौधा, शाल और श्रीफल दिया. उन्होंने शहीदों के परिजनों से कहा कि सरकार हमेशा सुख दुख में शहीद परिवारों के साथ रहेगी.
यह भी पढ़ें- आपके पास हैं एक से अधिक बैंक खाते तो जान लें इसके फायदे और नुकसान
One Comment
Comments are closed.