छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ी है। पॉजिटिविटी दर भी एक परसेंट के आसपास है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत है। शनिवार को 12 हजार 581 सैंपल की जांच की गई जिसमें 129 लोग संक्रमित मिले हैं। टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 983 हो गई है। शनिवार को रायपुर में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 258 है. इसके अलावा दुर्ग में 193 और बिलासपुर में 89 एक्टिव मरीज है।
छत्तीसगढ़ में शनिवार को सबसे ज्यादा 35 संक्रमित मरीज रायपुर में मिले। बिलासपुर में 8 और दुर्ग में 15 एक्टिव मरीज मिले। राजनांदगांव में 13, बलौदाबाजार में 16, कबीरधाम में 6, धमतरी में 3, मुंगेली में 7, कोरबा में 2, सरगुजा में 3, सूरजपुर में 2, कांकेर में 9, जशपुर, दंतेवाड़ा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े
दिनांक संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
21 जून 88 2.23% 3,944
22 जून 131 1.39% 9,394
23 जून 114 1.16% 9,864
24 जून 82 1.07% 7,654
25 जून 92 0.86% 10,740
26 जून 98 2.17% 4,508
27 जून 125 1.22% 10,268
28 जून 186 1.30% 14,360
29 जून 126 1.04% 12,117
30 जून 167 1.25% 13,384
1 जुलाई 129 1.03% 12,581
यह भी पढ़ें:- देश को सलाह देने वाला राष्ट्रपति चाहिए-यशवंत सिन्हा