Close

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के स्मृति चिन्ह बने चेंदरू द टाइगर ब्वाय और टेंबू टाइगर

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 27 सितंबर को  विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित टूरिज्म कान्क्लेव  2022 में शामिल हुए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मोगली कहे जाने वाले टाइगर ब्वाय चेंदरू की मूर्ति का अनावरण किया। इस मूर्ति में चेंदरू के साथ उसका टाइगर मित्र टेंबू भी है। इस प्रतिमा के अनावरण के साथ ही पर्यटन मंडल ने चेंदरू और टेंबू टाइगर को स्मृति चिन्ह के रूप में मुख्यमंत्री को भेंट दिया। पर्यटन मंडल पूरे देश में छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ाने के लिए इस स्मृति चिन्ह का प्रयोग करेगा।

बच्चों को पर्यटन से जोड़ने टाकिंग कामिक्स का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

इस अवसर पर बच्चों को भी  छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र  से जोड़ने और बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने एक टाकिंग कामिक्स को लांच किया गया।  इस कामिक्स में चेंदरू और टेंबू को छत्तीसगढ़ के पर्यटन आइकान के रूप में दर्शाया गया है । इस कामिक्स के माध्यम से पूरे देश के बच्चों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़े:-मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा – गहलोत, सोनिया से मांगी माफी

One Comment
scroll to top