छत्तीसगढ़िया के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलांपिक 2022-23 का आयोजन कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में भी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलांपिक मार्गदर्शिका एवं कार्ययोजना में सम्मिलित 14 प्रकार के खेलों गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद 06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल का आयोजन किया जा रहा है। बीते दिनों कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत अकरजन में श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री मुरली सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़, श्री अशोक कुमार साव, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़, श्री अनिमेष सिंह, जिला समन्वयक युवा मितान क्लब, श्री बैधनाथ वर्मा सहित शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी/अधिकारीगण, ग्राम पंचायत अकरजन के सरपंच श्री दुर्गेश साहू एवं पंचगण, युवा मितान क्लब के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
खो-खो खेलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
विकासखण्ड समन्वय स्वच्छ भारत मिशन द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी तथा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा खेल खो-खो खेलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद आयु समूहवार, महिला एवं पुरूष वर्ग खेलवार प्रतिभागियों का पंजीयन कर खेलकूद कराया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड क्षेत्रांतर्गत सभी 114 ग्राम पंचायतों में खेलकूद सुविधाजनक कराने के लिए अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी कराने के लिए अलग-अलग वर्ग एवं खेल का कार्यक्रम तैयार किया गया था साथ ही स्थानीय अधिकारी/कर्मचारियों एवं शिक्षकों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं पंचायत पदाधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें छत्तीगढ़ सरकार के फ्लैगशिप योजना में सभी ग्राम पंचायतों में सभी आयु वर्ग के महिला-पुरुषों एवं युवाओं के द्वारा पारंपरिक इस खेलों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। सभी खेलों में सभी आयुवर्ग के प्रतिभागियों जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हैं वो जोन स्तर के आयोजन में भाग लेंगे।
यह भी पढ़े :-रायपुर : दस दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ