रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर)। कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेटरनिटी होम राजिम में द्वितीय चरण में गुरूनानक जंयती के अवसर पर अपने निजी अस्पताल में एक निःशुल्क डिलिवरी (प्रसव) महिला चिकित्सक डाॅ गुरप्रीत कौर द्वारा निःशुल्क कराया गया। वही समय – समय पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क डिलवरी (प्रसव) कराये जाने से क्षेत्र में यह निजी अस्पताल अपना अलग ही ख्याति एवं पहचान बनाने में निरंतर आग्रसर है।
डाॅ. कौर द्वारा धार्मिक अवसर पर आयोजित एक निःशुल्क प्रसव कराये जाने के क्रम में श्रीमती भुवनेश्वरी साहू पति लोकेश साहू ग्राम लफंदी विकासखण्ड तहसील राजिम को पुत्र रत्न प्राप्त हुआ।
बता दे इसके पूर्व डाॅ. कौर द्वारा धार्मिक त्यौहार नवरात्रि के अवसर पर अपने निजी अस्पताल में नौ दिनों तह चाहे आपरेशन से हो या नार्मल डिलिवरी निःशुल्क किये जाने से नवरात्रि में नौ पुत्रियोंने जन्म लिया था। वही उसी माह अस्पताल में डिलिवरी कराये जाने वाले मरीजों को पर्यावरण संरक्षण में जागरूकता लाये जाने हेतु आंवला, नीबू, नीम आदि फल फूल के पौधा निःशुल्क वितरण अस्पताल प्रबंधन के द्वारा किया गया।
यहां बताना लाजिमी होगा कि समय – समय पर डाॅ. गुरप्रीत कौर द्वारा चाहे आपरेशन से हो या नार्मल डिलवरी निःशुल्क किये जाने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाये जाने से इस क्षेत्र में अपना अलग ही ख्याति हासिल कर अपना अलग इस क्षेत्र के चिकित्सा जगत में अपना अलग ही पहचान बना लिये है एवं कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेटरनिटी होम राजिम के महिला चिकित्सक द्वारा समय-समय पर निःशुल्क प्रसव अपने निजी अस्पताल में किये जाने कार्य की सर्वत्र लोगों के द्वारा प्रशंसा किया जा रहा हैं।