Close

डाकघर में सेविंग अकाउंट हैं तो हो जाएं अलर्ट- 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस जरूरी, नहीं तो कटेगा मेंटनेंस चार्ज

डाकघरों के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को अगर मेंटनेंस चार्ज से बचना है तो 11 दिसंबर 2020 तक उनके खाते में 500 रुपये होने चाहिए. इंडिया पोस्ट ने एक ट्वीट कर रहा है कि अगर खाता धारक चाहते हैं उनके खाते से मेंटनेंस चार्ज न कटे तो उन्हें 11.12.2020 तक अपने खाते में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होगा. इंडिया पोस्ट ने कहा है कि डाक घरों के बचत खाता में अब 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है. सेविंग अकाउंट होल्डर यह न्यूनतम बैलेंस नहीं रखते हैं तो मेंटनेंस चार्ज कटेगा.

‘इंडिया पोस्ट’ वेबसाइट के मुताबिक अगर सेविंग अकाउंट में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस नहीं होगा तो अकाउंट मेंटनेंस के एवज में 100 रुपये का चार्ज कटेगा. अगर खाते में बिल्कुल भी बैलेंस नहीं होगा तो यह बंद हो जाएगा. पोस्ट सेविंग अकाउंट बालिग व्यक्ति खुद के नाम या ज्वाइंट अकाउंट होल्डर के तौर पर खुलवा सकता है. नाबालिग या मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति के अभिभावक की ओर से उसके नाम से खाता खुलवाया जा सकता है.

दस साल से ऊपर के नाबालिग का खाता उसके नाम से खुल सकता है. पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए नॉमिनी का नाम देना अनिवार्य है.

इस वक्त पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में जमा रकम पर 4 फीसदी ब्याज मिलता है. इंटरेस्ट हर महीने की 10 तारीख और आखिरी तारीख को कैलकुलेट होता है. अगर दस तारीख और महीने के आखिरी दिन के बीच खाते में कोई बैलेंस न हो तो उस पर ब्याज नहीं मिलता है.

scroll to top