Close

चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा का मुनाफा 34.6 फीसदी उछला, प्रति शेयर 30 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश

दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने मार्च तिमाही  में 1,081.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि की तुलना में 34.6 फीसदी ज्यादा है. टेक महिंद्रा ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है . कंपनी के मुताबिक इसे 1,081.4 करोड़ रुपये का एकीकृत (consolidated) शुद्ध लाभ हुआ है. यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 34.6 फीसदी अधिक है. कंपनी के मुताबिक इसे 2019-2020 में आखिरी तिमाही के दौरान कंपनी को 803.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.  वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 2.5 फीसदी बढ़कर 9,729.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 9,490.2 करोड़ रुपये का रहा था.

कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान इसका का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 9.8 फीसदी के उछाल के साथ 4,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि परिचालन से आय 2.7 फीसद की बढ़ती के साथ 37,855.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सी पी गुरनानी के मुताबिक कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी पर पूरा ध्यान दिया और इससे इसके ग्राहक बेस में विस्तार हुआ है.  कंपनी ने इस तिमाही में बड़ी डील हासिल की है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में कंपनी के प्रोडक्ट की मांग में काफी इजाफा दिख सकता है.

टेक महिंद्रा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मिलिंद कुलकर्णी ने कहा कि इस साल कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त तेजी आई है और कैश फ्लो जनरेट हुआ है.  कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 30 रुपये प्रति  शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है (इसमें 15 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल  है. अगर शेयर होल्डरों की मंजूरी मिली तो स्पेशल और फाइनल डिविडेंड 11 अगस्त, 2021 तक दे दिया जाएगा. यह डिविडेंड अंतरिम डिविडेंड के तौर  पर दिए जाने वाले 15 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के अतिरिक्त होगा. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कुल डिविडेंड 45 रुपये होगा.

ये भी पढ़ें – ब्रिटेन से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंची

One Comment
scroll to top