दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के फेरों में वृद्धि
कुछ गाड़ियों की समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
रायपुर -28/11/2010/पीआर/आर/323
(1) गाड़ी संख्या 02101 एलटीटी हावड़ा नो फेरों के लिए 1 दिसंबर से 29 दिसंबर तक
(2)गाड़ी संख्या 02102 हावड़ा एलटीटी 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक नो फेरों के लिए वृद्धि की गई है।
(3) गाड़ी संख्या 02442/ 02441 नई दिल्ली बिलासपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस नई दिल्ली से 29 दिसंबर तक एवं बिलासपुर से 31 दिसंबर तक और चलाने का निर्णय लिया गया है।
(4)गाड़ी संख्या08237/08238 कोरबा अमृतसर बिलासपुर श्री साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल कोरबा से 30 दिसंबर तक एवं अमृतसर से 1 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय लिया गया इसकी समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
(5) गाड़ी संख्या 02883/02884 दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 31 दिसंबर तक एवं निजामुद्दीन से 1 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । इसकी समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
(6) गाड़ी संख्या 08215 /08216 दुर्ग जम्मूतवी- उधमपुर दुर्ग त्रि साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 30 दिसंबर तक जम्मूतवी ( उधमपुर) से 31 दिसम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया हैइसकी समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।